कालेबुंग: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजु विष्ट ने आज भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से कालेबुंग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी धर्मसभा, शाखा–१७ द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव, ५१ पारायण तथा श्री कृष्ण प्रणामी सत्संग भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस संबंध में सांसद ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि नव-निर्मित सत्संग भवन भविष्य में यहां के आध्यात्मिक और समाजोपयोगी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तथा सुव्यवस्थित बनाएगा। इस पावन अवसर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद ने कथा-वाचन, दिव्य प्रवचन तथा सांस्कृतिक–आध्यात्मिक कार्यक्रमों के जरिए श्रद्धालुओं को लाभान्वित करने वाले मंगलधाम कालेबुंग के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरूजी १०८ श्री मोहन प्रियाचार्य जी महाराज, सिंगताम (सिक्किम) से पधारे आदरणीय श्री रोहित राज जी महाराज सहित सभी संतगण, कथावाचक एवं सांस्कृतिक कर्मियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
महोत्सव के अंतर्गत आयोजित वाणी चर्चा, श्रीमद्भागवत कथा, धार्मिक शिविर तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने न केवल सांसद बल्कि वहां उपस्थित समस्त भक्तजनों को गहन आध्यात्मिक आनंद और मानसिक शांति प्रदान की, ऐसा सांसद ने सोशल मीडिया पर उल्लेख किया।

इस प्रकार के पवित्र एवं उदात्त कार्यक्रमों के माध्यम से आध्यात्मिक सुख की अनुभूति का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए सांसद ने आयोजक समिति के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की तथा पुनः सभी गुरूजनों और आयोजकों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।









