कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध आक्रोशित सिलीगुड़ी शहर

sanmarg_2025-04-24_7uhvo49d_BAJRANG-DAL-2

सिलीगुड़ी: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में पहलगाम के पास बैसरन में बीते मंगलवार को पर्यटकों पर घातक आतंकी हमले में २७ लोगों की मौत के मामले को लेकर बुधवार को सिलीगुड़ी शहर में लोग बौखला उठे। कई राजनीतिक दलों व संगठनों ने प्रतिवाद रैली निकाल कर अपना प्रतिवाद जताया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी ने संयुक्त रूप में हिंदू हुंकार पदयात्रा निकाली। इसके साथ ही हाशमी चौक पर एकत्रित हो कर आतंकवादियों का पुतला जलाया। वहीं, उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही मुर्शिदाबाद हिंसा के प्रति भी धिक्कार जताया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से इस आतंकी हमले का करारा जवाब देने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद की सिलीगुड़ी-उत्तर बंगाल इकाई के सचिव लक्ष्मण बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार को इस कायराना आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आतंकवादियों की ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए। इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
वहीं, दूसरी ओर, इसी दिन समान मुद्दे को ले बंगीय हिंदू महामंच की ओर से भी शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गई। इसके साथ ही आतंकवादियों का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गय। उपरोक्त दोनों ही प्रदर्शन में अनेक लोग सम्मिलित हुए।

About Author

Advertisement