टैक्स रिटर्न में करोड़ों के घोटाला के आराेप मे जलपाईगुड़ी से सिगरेट व्यवसायी गिरफ्तार

WhatsApp-Image-2025-04-02-at-18.47.04

सिलीगुड़ी: सीजीएसटी की टीम ने टैक्स रिटर्न में ३७.२९ करोड़ रुपये घोटाला करने के आरोप में एक सिगरेट व्यवसायी को गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। गिरफ्तार व्यवसायी का नाम संतोष कुमार साह (४६) है और वह जलपाईगुड़ी का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, संतोष, बुद्धू साह के नाम से एक कंपनी चलाता है।
आरोप है कि विगत तीन वर्ष में संतोष ने कंपनी २६६ ट्रकों से आई सिगरेट की जाली कागजात तैयार करके सरकार से कुल ३७ करोड़ २९ लाख रुपये का घोटाला किया है।
इस मामले की जांच करते हुए सीजीएसटी की टीम ने गत सोमवार को जलपाईगुड़ी से सिगरेट व्यवसायी संतोष को गिरफ्तार किया था। हालांकि मंगलवार कोर्ट में पेशी के दौरान व्यवसायी की तबीयत बिगड़ बिगड़ गई थी। इस कारण उसे माटीगाड़ा स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद आज उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद व्यवसायी को सीजीएसटी की टीम सिलीगुड़ी अदालत में पेश की।
दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद अदालत ने संतोष को आगामी १६ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।

About Author

Advertisement