ओली नेतृत्व में नहीं रहें तो एमाले के साथ एकता संभव: प्रचण्ड

IMG-20251016-WA0097

धादिङ: नेकपा (माओवादी केन्द्र)के संयोजक पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि यदि ओली नेतृत्व में नहीं रहें तो एमाले के साथ एकता संभव है। धादिङ के बेनिघाट रोराङ में आयोजित एक भेटघाट कार्यक्रम में प्रचण्ड ने कहा कि ओली नेतृत्व में नहीं रहें तो एमाले के साथ एकता का द्वार खुल जाएगा।
उन्होंने कहा कि “जबतक केपी ओली नेतृत्व में रहेंगे तबतक एमाले के साथ एकता नहीं होगी। लेकिन यदि ओली का नेतृत्व नहीं रहे तो एकता का द्वार खुल सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के बाद समाजवादी मोर्चा के भीतर दलों के साथ एकता की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि “अब के माओवादियों का लाइन चुनाव है।”
उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि “अभी हमारी जेन जी युवाओं के साथ भी बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने माओवादी को सही समझा है।”

About Author

Advertisement