तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे टी–२० अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दर्ज ३० रन की जीत का श्रेय ओपनिंग बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को दिया है। इस जीत के साथ भारत ने महिला टी–२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।
सीरीज़ के पहले तीन मैचों में असफल रहीं स्मृति मंधाना ने चौथे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए ४८ गेंदों में ८० रन की पारी खेली, जिसमें ११ चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं शेफाली वर्मा ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए ४६ गेंदों में ७९ रन बनाए, जिसमें १२ चौके और एक छक्का शामिल रहा।
दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए १६२ रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके आधार पर भारत ने २० ओवर में २ विकेट के नुकसान पर २२१ रन बनाए, जो इस प्रारूप में टीम का सर्वोच्च स्कोर है।
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “इस जीत का पूरा श्रेय शेफाली और स्मृति को जाता है। उन्होंने असाधारण शुरुआत दी। इसके बाद रिचा और मैंने पारी को अच्छे से समाप्त किया।”
उन्होंने बताया कि हरलीन देओल को मौका देने की योजना थी, लेकिन तेज़ रनगति की ज़रूरत के कारण रिचा घोष को ऊपर भेजना पड़ा। “हरलीन एक अच्छी बल्लेबाज़ हैं और सीरीज़ में अभी एक मैच बाकी है,” हरमनप्रीत ने कहा।







