एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से काठमांडू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट

IMG-20250601-WA0079

नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु से काठमांडू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह फ्लाइट १ जून से शुरू होगी और इसके लिए टिकटों की बुकिंग स्टार्ट हो गई है। शुरुआती किराए को एक्सप्रेस लाइट के लिए ८०००और एक्सप्रेस वैल्यू के लिए ८५०० रखा गया है।
दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने शॉर्ट हॉल इंटरनेशनल रूट को लगातार विस्तार दे रहा है। इसी कड़ी में बेंगलुरु से काठमांडू तक फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह नॉन स्टॉप फ्लाइ बेंगलुरु से सुबह ५:०५ बजे उड़ान भरेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि हाल ही में बैंकॉक और फुकेट के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत हुई है। देश के करीब २० शहरों से काठमांडू के लिए वाया बेंगलुरु वन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू की जाएगी।
इन शहरों में दिल्ली, हैदराबाद, कोच्चि, जयपुर, पुणे और श्रीनगर भी शामिल हैं। इसी वन स्टॉप कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस दो इंटरनेशनल डेस्टिनेसन अबु धाबी और दम्माम से भी वाया बेंगलुरु काठमांडू के लिए फ्लाइट की शुरुआत करेगी।
जो फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह ५:०५ बजे काठमांडू के लिए रवाना होगी, वही फ्लाइट सुबह ९:०५ बजे काठमांडू से वापसी की उड़ान भरेगी। ये फ्लाइट प्रतिदिन संचालित होगी। बता दें कि कंपनी बेंगलुरु से हर हफ्ते ४५० से अधिक फ्लाइट का संचालन करती है।

About Author

Advertisement