एनएफपीजे नेपाल की २८वीं वार्षिक आम सभा संपन्न, फोटो पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मान

IMG-20251221-WA0106

काठमांडू: नेशनल फोरम ऑफ फोटो जर्नलिस्ट्स नेपाल (एनएफपीजे नेपाल) की २८वीं वार्षिक आम सभा रविवार को काठमांडू स्थित नेपाल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स (नक्साल) के सभा भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रदीप राज वंत ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में एकेडमी के कुलपति नारदमणि हारतमछाली उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में प्रमुख अतिथि हारतमछाली ने फोटोग्राफी को समाज में सबसे सरल, प्रभावशाली और शीघ्र समझे जाने वाला संचार माध्यम बताते हुए कहा कि इसे प्रकृति, प्रौद्योगिकी और संस्कृति के साथ समन्वय कर आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेख बहादुर श्रेष्ठ ‘सागर’ ने स्वागत वक्तव्य दिया। अध्यक्ष प्रदीप राज वंत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि आगामी कार्यकाल में फोटो पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा, व्यावसायिक सशक्तिकरण तथा क्षमता विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने संस्था को अधिक समावेशी, सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
महासचिव घनश्याम श्रेष्ठ ने आर्थिक वर्ष २०२४/२५ के दौरान संस्था द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने संगठन विस्तार, क्षमता निर्माण, अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा फोटो पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा में हुई उल्लेखनीय प्रगति की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रेष्ठ द्वारा प्रस्तुत वित्तीय प्रतिवेदन को सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया।
आम सभा के अवसर पर ‘हरिगोपाल प्रधान फोटो पत्रकारिता सम्मान’ पाँच श्रेणियों में प्रदान किया गया। साहसिक फोटो पत्रकारिता सम्मान नबिन बाबु गुरुङ, पर्यावरण एवं पर्यटन फोटो पत्रकारिता सम्मान उद्धव श्रेष्ठ, मनोरंजन फोटो पत्रकारिता सम्मान सुबास मुखिया सुनुवार, सांस्कृतिक फोटो पत्रकारिता सम्मान चन्द्रकला क्षेत्री तथा खेलकूद फोटो पत्रकारिता सम्मान शंकर भुजेल को प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, पूर्व सशस्त्र पुलिस नायब महानिरीक्षक माधव थापा द्वारा स्थापित ‘माधव थापा जोखिमपूर्ण फोटो पत्रकारिता पुरस्कार–२०२५’ संस्था के सचिव प्रविन कुलुङ राई को प्रदान किया गया। वहीं ‘संस्थागत एनएफपीजे प्रेसिडेंट अवार्ड–२०२५’ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा को प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्षों, केंद्रीय पदाधिकारियों, आजीवन सदस्यों एवं अन्य सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। एनएफपीजे नेपाल ने सदस्यों की सक्रिय भागीदारी, शुभचिंतकों के सहयोग और रचनात्मक सुझावों के माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूत, जिम्मेदार और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

About Author

Advertisement