उत्तर बंगाल राज्य परिवहन यूनियन २१ से करेगी भूख हड़ताल

IMG-20250819-WA0124

सिलीगुड़ीुु बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट एम्प्लाइज यूनियन की सिलीगुड़ी शाखा ने कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर २१ अगस्त को भूख हड़ताल का आह्वान किया है। पत्रकारों से बात करते हुएउत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट एम्प्लाइज यूनियन के सचिव मिठू भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने इस स्थिति के विरोध में २१ अगस्त को भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है।
यूनियन के सदस्यों का आरोप है कि कर्मचारी लंबे समय से बकाया वेतन नहीं मिला है। जबकि यूनियन नौकरी की अनिश्चितता और कर्मचारियों की संख्या में कमी जैसी समस्याओं का समाधान न होने से बेहद नाराज है।
वर्तमान में सेवा केवल ४०० कर्मचारियों के साथ चल रही है, जो पर्याप्त नहीं है। सरकार की गैर-जिम्मेदारी और निजीकरण की राह पर चलने की कोशिश परिवहन कर्मचारियों के जीवन और आजीविका को खतरे में डाल रही है।
जिससे उत्तर बंगाल की युवा पीढ़ी भी परिवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से वंचित हो रही है। एक ओर राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को ५००० रुपए देने की बात करती है तो दूसरी ओर जो वर्षों से राज्य सरकार के अधीन काम कर रहे है उन्हें वेतन नहीं दे रही।

About Author

Advertisement