काठमांडू: चीन ने ईरान में मिलिट्री दखल की US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर जवाब दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन माओ निंग ने कहा, “चीन इंटरनेशनल रिश्तों में ताकत के इस्तेमाल या धमकी का विरोध करता है।”
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, चीनी विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हमने हमेशा देशों के अंदरूनी मामलों में विदेशी दखल का विरोध किया है। हमारा मानना है कि इंटरनेशनल कानून के मुताबिक सभी देशों की सॉवरेनिटी और सिक्योरिटी पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए।”
ईरान में चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप ने बार-बार ईरानी सरकार को मिलिट्री दखल की धमकी दी है। हाल के बयानों में, ट्रंप ने कहा है कि ईरानी सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं और यूनाइटेड स्टेट्स कई ऑप्शन पर विचार कर रहा है।







