आर्मी की गुप्त जानकारी आईएसआई तक पहुंचाने वाला युवक गिरफ्तार

692e642ac4c39-isi-agent-prakash-singh-badal-025933538-16x9

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस की सीआईडी ने पंजाब के एक युवक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को आर्मी से जुड़ी सीक्रेट जानकारी पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रकाश सिंह उर्फ ​​बादल (३४) के रूप में हुई है। वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है। उसे श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया। सीआईडी अधिकारियों के मुताबिक, प्रकाश पिछले कुछ दिनों से आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। उसने कथित तौर पर पहले भी आईएसआई को सेंसिटिव मिलिट्री जानकारी भेजी है। प्रकाश को श्रीगंगानगर में एक मिलिट्री एरिया में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि प्रकाश सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में रहता था। वह इंडियन आर्मी की मूवमेंट पर भी नज़र रखता था। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि प्रकाश पहले भी राजस्थान, पंजाब और गुजरात में आर्मी की गाड़ियों, मिलिट्री ठिकानों, बॉर्डर एरिया, पुलों, सड़कों, रेलवे लाइनों और नए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कई जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेज चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।

About Author

Advertisement