आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे

n69344788917659852351716535bf34106ce65d99cd10d9b3aac5b45d76fc069915bb0abde5cadbdeb648b2

सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे। इस दौरान वे संघ द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
संघ के प्रचार विभाग के अनुसार, डॉ. भागवत गुरुवार और शुक्रवार को यहां आयोजित युवा सम्मेलन तथा विचार-विमर्श बैठक में सहभागिता करेंगे।
डॉ. भागवत बुधवार दोपहर बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग के जरिए अपने निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना हुए।

About Author

Advertisement