अवैध निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद और नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामा

IMG-20251118-WA0125

सिलीगुड़ी: नगर निगम के वार्ड ४६ में आज दिनभर अवैध निर्माण को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पार्षद के लाख विरोध के बावजूद अवैध निर्माण पर नगम निगम का हथौड़ा चला। इस दौरान पार्षद वर्मन ने जमकर मेयर और उपमेयर पर खुलेआम गंभीर आरोप लगाए। कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री एक एक वोट जोड़ने के लिए लगातार दिन रात प्रयास कर रही वही मेयर और उपमेयर टीएमसी को बदनाम करने को लगातार कोशिश में है। वर्मन पुलिस पर भी हमलावर होता देख यहां अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई थी। नगर निगम में मेयर पार्षद सह बगावती सुर अपनाने वाले पार्षद दिलीप वर्मन ने अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचे नगर निगम ओर पुलिस की टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। दिलीप बर्मन ने हुंकार भरा कि वार्ड ४६ में उनके रहते एक भी अवैध निर्माण पर नगर निगम का हथौड़ा नहीं चलने देंगे।
घंटों विवाद के बाद वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया। मीडिया का जमावड़ा देख वर्मन जिस प्रकार के आरोप मेयर ओर उपमेयर का नाम लेकर लगते रहे वह बताया नहीं जा सकता। भीड़ के बीच उग्र बने दिलीप बर्मन को देख कई लोगों ने तो कहा कि दूसरे का घर बचने वाले खुद अपने घर में झांककर देखे। उनका घर और गोदाम भी वेस्ट जमीन (यानि सरकारी) जमीन पर बनाया हुआ है। कुछ लोगों ने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं को शायद उन्होंने अभय दान दिया हो जो पूरा नहीं होता देख आग बबूला हो रहे है।
काफी हो हल्ला होने के बाद भी आखिरकार नगर निगम की ओर से अवैध भवन पर जमकर हथौड़ा चला। लोगों का कहना है कि क्या दिलीप वर्मन का अब कोई बर्चस्व सरकार पार्टी या नगम निगम में नहीं रहा? जब दिलीप बर्मन से पूछा गया कि जिस प्रकार सरकारी कम में आप बाधा डाल रहे है आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकता है? उन्होंने इसके जवाब में कहा मेयर गौतम देव ओर उपमेयर राणा सरकार क्या हमे फांसी पर चढ़ा देंगे? हम जनता के साथ है आगे भी रहेंगे।

About Author

Advertisement