अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की रणनीति पर भड़के आर. अश्विन

मेलबर्न: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टी२० इंटरनेशनल मुकाबले में मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ४ विकेट से हराकर ५ मैचों की सीरीज में १-० की बढ़त हासिल कर ली। मैच में भारत की हार के बाद टीम की फाइनल प्लेइंग इलेवन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि अर्शदीप सिंह को टीम से बाहर क्यों रखा गया।
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अर्शदीप जैसे गेंदबाज को बार-बार बेंच पर बैठाना समझ से परे है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर बुमराह टीम में हैं तो दूसरे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप का नाम सबसे पहले आना चाहिए। अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं तो अर्शदीप पहला विकल्प होने चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें बार-बार क्यों बाहर रखा जा रहा है।”
गौरतलब है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी की गहराई पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, जिसका सीधा असर गेंदबाजी आक्रमण पर पड़ रहा है। इसी कारण अर्शदीप को बार-बार बाहर बैठना पड़ रहा है, जबकि वह टी२० इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।
अर्शदीप ने अब तक ६५ टी२० इंटरनेशनल मुकाबलों में १८.७६ की औसत से १०१ विकेट झटके हैं। अश्विन के अनुसार, ऐसे शानदार रिकॉर्ड के बाद भी उन्हें बाहर रखना गलत रणनीति है। उन्होंने कहा, “हर्षित ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की, लेकिन बात हर्षित की नहीं, अर्शदीप की है। अर्शदीप ने २०२४ टी२० वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम में शामिल तो किया गया, पर फाइनल इलेवन से बाहर रखा जाने लगा। लंबे समय तक बेंच पर बैठने से उनका रिदम भी बिगड़ गया है।”
बताया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी२० मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

About Author

Advertisement