मुम्बई: एक समय बॉलीवुड के ‘पावर कपल’ माने जाने वाले मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते में साल २०२४ में दरार आ गई थी। हालांकि, इसके बाद भी कई बार उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगती रहीं। मलाइका के पिता के निधन के बाद अर्जुन उनके पास पहुंचे थे, जिसे लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। अब उनके रिश्ते की मौजूदा स्थिति को लेकर खुद मलाइका ने बात की है।
एक इंटरव्यू में अर्जुन के साथ अपने रिश्ते के समीकरण पर बात करते हुए मलाइका ने कहा, “मेरा मानना है कि गुस्सा, चोट और दर्द जैसी भावनाएँ एक तय समय तक ही रहती हैं। यह हर किसी की जिंदगी में होता है। हम सभी इंसान हैं। गुस्से की अभिव्यक्ति, दिल को ठेस लगना, निराशा के अलग-अलग रूप हमने देखे हैं। यह इंसानी फितरत है। लेकिन समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है। समय हर घाव भर देता है।”
मलाइका और अर्जुन करीब छह साल तक रिश्ते में रहे। ब्रेकअप के बाद उनके रिश्ते का समीकरण कैसा है, इस पर अभिनेत्री- मॉडल ने कहा, “कुछ भी अलग नहीं हुआ है। सच तो यह है कि जो भी हो, वह मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं। लेकिन मैं अपने अतीत के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती। न ही मैं अपने भविष्य को लेकर ज्यादा कुछ कहना चाहती हूँ। इन सब बातों पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है।”









