सांसद राजू बिष्ट परिवर्तन जनसभा में शामिल

Screenshot_20260127_212543_Facebook

जलपाईगुड़ी: आज दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नागरकाटा स्थित आदिवासी चर्चा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जलपाईगुड़ी जिला समिति द्वारा आयोजित “परिवर्तन जनसभा” में सहभागिता की।

सामाजिक मीडिया के माध्यम से सांसद ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल भर के लोग जवाबदेह शासन की तीव्र आवश्यकता महसूस कर रहे हैं, जो न केवल डुआर्स, तराई एवं पहाड़ी क्षेत्रों से, बल्कि पूरे राज्य से ही गायब है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्थानीय जैसे क्षेत्रों के हाशिए पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए श्रम संहिताएं लागू की हैं, जिससे चाय बागान श्रमिकों को अधिक पारिश्रमिक, सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित होगा।

सांसद ने सोशल मीडिया पर यह भी कहा कि सड़कों, राजमार्गों, रेलवे और हवाई अड्डों के विकास के लिए व्यापक निवेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने “जी-राम-जी” अधिनियम भी लागू किया है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को १२५ दिनों का सुनिश्चित रोजगार प्रदान किया जाएगा। सांसद ने कहा कि आज दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स क्षेत्र को विकास के लिए शीर्ष प्राथमिकता दी गई है और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास की यह गति और तेज होगी।

अंत में सांसद ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता नागरकाटा, जलपाईगुड़ी तथा पूरे उत्तर बंगाल क्षेत्र के लिए एक आशाजनक रोडमैप प्रस्तुत करती है। सांसद के अनुसार, इसी कारण उत्तर बंगाल की जनता एक बार फिर भारी बहुमत के साथ भाजपा को विजयी बनाएगी।

About Author

Advertisement