शाई होप के नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम की घोषणा

IMG-20260127-WA0060

नई दिल्ली: टी-२० विश्व कप २०२६ के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी १५ सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दो बार की चैंपियन कैरेबियाई टीम इस बार मजबूत पावर क्रिकेट और अनुभवी ऑलराउंडरों के दम पर एक बार फिर खिताब की दावेदार के रूप में उतरने को तैयार है—टीम चयन से इसके स्पष्ट संकेत मिलते हैं। टीम की सबसे बड़ी ताकत विस्फोटक बल्लेबाजी, गहरी ऑलराउंडर इकाई और धारदार पेस आक्रमण है।
लंबे समय से सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम की रीढ़ रहे शाई होप को वेस्टइंडीज का कप्तान नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया टी-२० सीरीज में अनुपस्थित रहे होप की वापसी से न केवल बल्लेबाजी मजबूत होगी, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी अनुभव और स्थिरता आएगी। उनके साथ शीर्ष क्रम में ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और शिमरन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, जिनमें पावरप्ले में ही मैच का रुख बदलने की क्षमता है।
इस टीम की असली ताकत ऑलराउंडर विभाग में है। जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ी टीम को आवश्यक लचीलापन प्रदान करते हैं, जो टी-२० प्रारूप में बेहद अहम होता है।
पेस आक्रमण में शमार जोसेफ और जेडन सील्स जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ों की मौजूदगी शुरुआती और डेथ ओवरों—दोनों में—टीम को मजबूती देगी। वहीं स्पिन विभाग में भरोसेमंद गेंदबाज़ों के रूप में आकील होसेन और गुडाकेश मोती शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में खेली गई टी-२० सीरीज में वेस्टइंडीज को २–१ से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद वेस्टइंडीज प्रबंधन ने कोर टीम पर भरोसा बनाए रखा है। विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम को अंतिम तैयारियों का मौका मिलेगा।
टी-२० विश्व कप में वेस्टइंडीज ग्रुप ‘सी’ में इंग्लैंड, नेपाल, इटली और स्कॉटलैंड के साथ है। टीम ७ फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को ग्रुप का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है, जो वेस्टइंडीज की असली परीक्षा होगा।
टी-२० विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम:
शाई होप (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, आकील होसेन, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, क्विंटन सैम्पसन, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

About Author

Advertisement