नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को ७७वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सहित उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इसके साथ ही कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, राष्ट्रीय एकता, प्रगति तथा सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन आरंभ हुआ। इस वर्ष के समारोह की थीम ‘वंदे मातरम के १५० वर्ष’ रखी गई है।
समारोह से पूर्व राष्ट्रपति मुर्मू पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। लगभग १०० सांस्कृतिक कलाकारों की परेड ‘विविधता में एकता’ विषय पर प्रस्तुत की गई।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके साथ ही देशभर में गणतंत्र दिवस समारोहों की औपचारिक शुरुआत हुई।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान तथा थल, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख भी उपस्थित रहे। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन समारोह के मुख्य अतिथि हैं।










