बांग्लादेश वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा तो क्या नुकसान होगा?

Bangladeshi team

काठमांडू: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और देश की अंतरिम सरकार के साथ मीटिंग के बाद भारत में T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला किया है। T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं।

ICC ने कहा है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में कोई बदलाव मुमकिन नहीं है। इस तरह के टूर्नामेंट क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों की कमाई का मुख्य सोर्स हैं। बांग्लादेश के हिस्सा न लेने से बोर्ड और क्रिकेटरों को फाइनेंशियल नुकसान होगा। अगर BCB T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेता तो उसे करीब 40 मिलियन बांग्लादेशी टका (US$300,000) मिलते।

अगर टॉप 12 टीमें टूर्नामेंट में शामिल होती हैं तो उन्हें करीब US$450,000 मिलेंगे, जिससे बांग्लादेश के क्रिकेटरों को मैच फीस, परफॉर्मेंस बोनस और इनाम के मौके भी नहीं मिलेंगे। इसका खिलाड़ियों पर भी पर्सनली बहुत बड़ा फाइनेंशियल असर पड़ेगा।

इन कॉम्पिटिशन की प्राइज़ मनी इतिहास में सबसे ज़्यादा होगी, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उदाहरण के लिए, 2024 वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम को USD 1.28 मिलियन मिलेंगे।

ICC के प्रेसिडेंट अमीनुल बुलबुल ने कहा कि बांग्लादेश के बिना वर्ल्ड कप होस्ट करना ICC के लिए घाटे का सौदा होगा। बांग्लादेश और भारत के बीच पॉलिटिकल टेंशन की वजह से क्रिकेट फैंस के लिए भारत आना नामुमकिन हो गया है। बांग्लादेश को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलना था, लेकिन सिक्योरिटी की चिंताएं जताई गई हैं।

इस स्थिति से BCB और देश के क्रिकेट प्लेयर्स को भारी फाइनेंशियल नुकसान होगा, जिसका असर क्रिकेट के कमर्शियल इंटरेस्ट पर भी पड़ेगा।

About Author

Advertisement