इंडोनेशिया मास्टर्स में सिंधु और लक्ष्य दूसरे राउंड में

IMG-20260122-WA0065

जकार्ता: जकार्ता में जारी इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मुकाबले सीधे गेमों में जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत करते हुए हांगकांग चीन के जेसन गुनेवान को २१-१०, २१-११ से पराजित किया। यह मुकाबला लगभग आधे घंटे तक चला। लक्ष्य ने पूरे मैच में गति और नियंत्रण बनाए रखते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए। इस जीत से लक्ष्य का आत्मविश्वास और मजबूत होगा।
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने भी पहले राउंड की बाधा पार कर ली। भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने डेनमार्क की लाइन होजमार्क क्यारीफेल्ट को २१-१९, २१-१८ से हराया। यह मैच ४३ मिनट तक चला। यह सिंधु की इस खिलाड़ी के खिलाफ छठे मुकाबले में पांचवीं जीत थी।
क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर ४ खिलाड़ी चीन की चेन यू फी से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक १३ मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें चीनी खिलाड़ी ७-६ से बढ़त बनाए हुए हैं।

About Author

Advertisement