पहले टी२० मैच में भारत की ४८ रन से जीत

IMG-20260121-WA0121

नागपुर: पांच मैचों की टी२० अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को ४८ रन से हराकर १-० की बढ़त बना ली। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने २० ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर २३८ रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
ओपनर अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक ८४ रन बनाए। उन्होंने ३५ गेंदों में ८ छक्के और ५ चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ३२ रन और हार्दिक पांड्या ने २५ रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में तेज़ी से रन बनाते हुए रिंकू सिंह ने नाबाद ४४ रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने २० गेंदों में ४ चौके और ३ छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में जैकब डफी और काइल जैमिसन ने २-२ विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम २० ओवर में ७ विकेट खोकर केवल १९० रन ही बना सकी। मात्र १ रन पर २ विकेट गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। फिलिप्स ने ४० गेंदों में ६ छक्के और ४ चौकों की मदद से ७७ रन बनाए। इसके अलावा मार्क चैपमैन ने ३९, डेरिल मिचेल ने २८, टिम रॉबिन्सन ने २१ और कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद २० रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने २-२ विकेट लिए। अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

About Author

Advertisement