दिनहाटा: खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और उनके प्रशिक्षण से अनेक खिलाड़ियों के तैयार होकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होने के लिए दिनहाटा के ओकड़ाबाड़ी ग्राम पंचायत के इंद्र नारायण गाँव के क्रीड़ा व्यक्तित्व अजित बर्मन को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सम्मानित किया।
रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र और उपहार सामग्री लेकर सीताई विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता राय इंद्रनारायण गाँव स्थित अजित बर्मन के घर पहुँचीं और उनके हाथों में मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश व उपहार सौंपा। इस अवसर पर कूचबिहार जिला परिषद के कर्माध्यक्ष नूर आलम हुसैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सम्मान से भावुक अजित बर्मन ने कहा, “कर्म का मतलब केवल काम करना नहीं, बल्कि लोगों के हित के लिए काम करना है। इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि कोई सांसद है या विधायक, महत्वपूर्ण यह है कि सब लोग समाज के लिए अच्छा काम करें। कई लोग मेरे घर आकर कहते हैं कि आप ऐसे साधारण घर में कैसे रहते हैं। मैं उनसे कहता हूँ कि दूसरों की भलाई के लिए कभी-कभी अपना सुख त्यागना पड़ता है। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह मुझे सम्मान दिया है, उसके लिए मैं आभारी और अभिभूत हूँ।
विधायक संगीता राय ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री ने मुझे फोन कर निर्देश दिया था कि मैं अजित बर्मन के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएँ और उपहार सौंपूँ। उसी के अनुसार हम यहाँ आए हैं। वे समाज में खिलाड़ियों को गढ़ने वाले शिल्पकार हैं। जहाँ भी जाएँ, स्कूलों में या अन्य स्थानों पर अजित बर्मन के प्रशिक्षित खिलाड़ी आज विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में कार्यरत मिलते हैं। मैं ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना करती हूँ।









