इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना ८५वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का ५४वां शतक है।
कोहली पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक और यादगार पारी खेलते हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मैच में कोहली ने १०८ गेंदों पर १२४ रन बनाए, जिसमें १० चौके और ३ छक्के शामिल थे। उन्होंने ९२ गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ ३६ पारियों में ७ शतक लगाए हैं।
इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में कोहली के बाद पोंटिंग और सहवाग संयुक्त रूप से ६-६ शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ५-५ शतक लगाए थे।
कोहली ने अब तक टेस्ट में ३०, वनडे में ५४ और टी२० इंटरनेशनल में १ शतक बनाया है। इसके अलावा पिछले 6 वनडे मैचों में यह उनका तीसरा शतक है। यह ३७ साल की उम्र में भी उनकी बेहतरीन फॉर्म और फिटनेस स्तर को दर्शाता है।










