चीन की फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, 84 घायल

China blast

काठमांडू: उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया में एक फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और 84 लोग घायल हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि पांच लोग अभी भी लापता हैं।

यह धमाका रविवार को लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 3 बजे इनर मंगोलिया के बाओगांग यूनाइटेड स्टील प्लांट में हुआ। धमाका इतना ज़ोरदार था कि आस-पास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।

घटना के पब्लिक वीडियो में आसमान में घने धुएं का एक बड़ा गुबार उठता दिख रहा है। धमाके से फैक्ट्री के कुछ हिस्से पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, जबकि छत और पाइप का मलबा ज़मीन पर बिखरा हुआ है।

सरकारी मीडिया के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती दर्जनों घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। सिक्योरिटी फोर्स और रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं।

चीनी अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की डिटेल्ड जांच शुरू कर दी गई है। धमाका कैसे और क्यों हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

बाओगांग यूनाइटेड स्टील चीन की सबसे बड़ी सरकारी आयरन और स्टील प्रोड्यूसर है। चीन में इंडस्ट्रियल हादसों का इतिहास रहा है, जिसमें फैक्ट्री में धमाके, खदान ढहने और लैंडस्लाइड से भारी नुकसान होता है।

About Author

Advertisement