राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस २०२६ पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

FB_IMG_1768664480870

गान्ताेक: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस २०२६ के ऐतिहासिक अवसर पर—जो स्टार्टअप इंडिया आंदोलन के एक दशक का प्रतीक है—सिक्किम को प्रतिष्ठित “उदीयमान नेता ” पुरस्कार मिलने पर राज्य सरकार और अपने व्यक्तिगत स्तर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों, उद्यमी समुदाय तथा सभी हितधारकों को हार्दिक बधाई और प्रशंसा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए यह पहली राष्ट्रीय स्तर की स्टार्टअप मान्यता सिक्किम की जीवंत, समावेशी और नवाचार-आधारित स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।

उन्होंने विशेष रूप से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सचिव सुश्री कर्मा डी. युत्सो, उनकी टीम में शामिल सुश्री छोडेन ग्यात्सो और श्री रवि कुमार, तथा मंत्री श्री टी.टी. भूटिया के समग्र मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पित योगदान को प्रशंसनीय बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों, उद्यमियों, स्टार्टअप्स और इकोसिस्टम साझेदारों की सामूहिक सफलता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रगतिशील नीतियों, इन्क्यूबेशन सहायता और वित्तीय पहुँच विस्तार के माध्यम से उद्यमशीलता को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उत्तर–पूर्व क्षेत्र में नवाचार-आधारित और समावेशी विकास के केंद्र के रूप में सिक्किम की उभरती पहचान और सुदृढ़ होगी।

अंत में मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित पक्षों से समान समर्पण, सहयोग और सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने तथा ऐसे उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया जिससे युवाओं को लाभ मिले और राज्य के समग्र विकास में सार्थक योगदान हो। उन्होंने निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।

About Author

Advertisement