मिरिक में हिमालयन ड्राइवर्स एंड ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग

IMG-20260116-WA0021

मिरिक: हिमालयन ड्राइवर्स एंड ऑनर्स एसोसिएशन की मीटिंग मिरिक के कृष्णानगर में पुराने आर्मी बिल्डिंग में शुभम तमांग की अध्यक्षता और शरण लेप्चा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में संगठन की सेंट्रल कमेटी के चेयरमैन दिवस लामा, सेक्रेटरी राहुल सारसर, सदस्य दीपांकर सिंह मुखिया, गौतम शेरपा, अजय घीसिंग और मिरिक इलाके के ड्राइवर और मालिक शामिल हुए। बताया जा रहा है कि मीटिंग में मिरिक में हिमालयन ड्राइवर्स एंड ऑनर्स एसोसिएशन की ब्रांच बनाने पर भी चर्चा हुई। जहां प्रदीप प्रधान, रोसडेन तमांग और रोशन प्रधान को मिरिक वैली के लिए रीजनल कोऑर्डिनेटर चुना गया। इसी तरह, मीटिंग में मौजूद हिमालयन ड्राइवर्स एंड ऑनर्स एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी के चेयरमैन और सेक्रेटरी ने रीजनल ड्राइवरों और मालिकों को संगठन के मुख्य मकसद और उसके नियम-कानूनों के बारे में डिटेल में बताया। इसी तरह, मिरिक के रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप प्रधान ने मिरिक के दूसरे ड्राइवरों और मालिकों से अपील की है कि जो ऑर्गनाइज़ेशन के मेंबर बनना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द उनसे कॉन्टैक्ट करें।

About Author

Advertisement