नेकपा एमाले टूटने से बच गई: ओली

IMG-20260116-WA0020

काठमांडू: नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि नेकपा एमाले टूटने से बच गई है। काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधन करते हुए ओली ने यह बात कही।
ओली का कहना कि जिस तरह की अवस्था अभी कांग्रेस की है ठीक कुछ ऐसी ही अवस्था एमाले की भी थी। जैसे अभी नेपाली कांग्रेस को तो तोड़ने के लिए कुछ लोग लगे हैं वैसे ही एमाले को भी तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन वे सफल नहीं हुए। उन्होंने दाबा किया कि पार्टी के महाधिवेशन से नेतृत्व का चुनाव कर अभी एमाले एकजुट है। अध्यक्ष ओली ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री होते हुए वो कभी सो नहीं पाते थे और सरकार के काम में ही व्यस्त रहते थे।

About Author

Advertisement