नेपाली कांग्रेस में फूट: गगन की लीडरशिप में नई वर्किंग कमेटी का ऐलान

Nepali Congress Bhrikutimandap

काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के स्पेशल जनरल कन्वेंशन से गगन कुमार थापा की लीडरशिप में नई सेंट्रल वर्किंग कमेटी का ऐलान किया गया है।

रविवार आधी रात को इलेक्शन कमेटी के कोऑर्डिनेटर सीताराम केसी ने ऑफिस बेयरर्स समेत पूरी वर्किंग कमेटी पब्लिक की। स्पेशल जनरल कन्वेंशन डेलीगेट्स की मांग पर थापा को एकमत से प्रेसिडेंट चुना गया।

नई वर्किंग कमेटी के तहत, बिश्वो प्रकाश शर्मा और पुष्पा भुसल को दो वाइस-प्रेसिडेंट चुना गया है। इसी तरह, प्रदीप पौडेल और गुरु राज घिमिरे दो जनरल सेक्रेटरी हैं। इनक्लूसिव स्ट्रक्चर के हिसाब से को-जनरल सेक्रेटरी में अलग-अलग ग्रुप्स को रिप्रेजेंट किया गया है।

डॉ. दिला संगरौला पंत को महिला को-जनरल सेक्रेटरी चुना गया है। प्रकाश रसैली स्नेही दलित साइड के लिए जॉइंट जनरल सेक्रेटरी बने हैं, बहादुर सिंह लामा ट्राइबल साइड के लिए, उदय शमशेर राणा खस आर्य साइड के लिए, मुक्ता कुमारी यादव मधेसी साइड के लिए, फरमुल्ला मंसूर मुस्लिम साइड के लिए, योगेंद्र चौधरी थारू साइड के लिए, और कर्ण बहादुर बुद्ध बैकवर्ड एरिया के लिए।

सेंट्रल मेंबर्स के लिए ओपन कोटे से 35 लोगों को चुना गया है। ओपन मेंबर्स में गोपालमन श्रेष्ठ, ओमकार प्रसाद श्रेष्ठ, अर्जुन नरसिंह KC, राजेंद्र कुमार KC, अर्जुन प्रसाद जोशी, सुरेश कुमार योंग्या, चिंकाजी श्रेष्ठ, सुधीर शिवकोटी, भरत शाह, मधु आचार्य, अमृत आर्यल, धुर्व वागले, देवराज चालीसे, विनोद चौधरी, मोहन आचार्य, उज्ज्वल बराल, जनक गिरी, देव प्रसाद तिमिलसिना, अजय बाबू शामिल हैं। शिवकोटी, प्रेम बहादुर खड़का, जयराम लामिछाने, बसंत भट्टराई, प्रदीप शर्मा, जगत जोशी, प्रमोदधारी गुरगाई, डॉ. केदार नरसिंह केसी, विदुर बसनेत, तीर्थ जंग शाही, भरत खड़का, सुबास पोखरेल, शंभू बुधाथोकी, धर्मराज गौतम, टेकराज पौडेल, तिलक राणाभट और राजेंद्र गोपाल सिंह।

महिला ओपन के लिए नौ सेंट्रल मेंबर चुने गए हैं। इनमें चंपा देवी खड़का, धना खातीवाड़ा, नानू बस्तोला, चीनू पोखरेल, जानकी सिंह, प्रतिमा गौतम, गीता सत्याल, संतोषी सौद ऐरी और दिल कुमारी राय शामिल हैं।

प्रोविंशियल स्ट्रक्चर के अनुसार, सरदा देवी कोइराला कोशी प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और हिमालय कर्माचार्य और अग्नि पौडेल खुला में हैं। मधु शाही मधेश प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और रामानंद यादव और बजरंग नेपाली खुला में हैं।

उमा दहल बागमती प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और जीत नारायण श्रेष्ठ और रमेश धमाला खुला में हैं। बिष्णु देवी पांडे गंडकी प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और रेशम बनिया और कृष्णा के.सी. खुला में हैं।

पवित्रा कुमारी आर्यल लुंबिनी प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और केशव आचार्य और राम बहादुर कार्की खुला में हैं। राम देवी खड़का करनाली प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और दिकपाल शाही और नारायण भट्टराई खुला में हैं।

निपा चोख्याल सुदूरपश्चिम प्रोविंस से महिला मेंबर हैं और हिम बहादुर रावल और नरेंद्र प्रसाद भट्टा ओपन मेंबर हैं। प्रकाश पंत विकलांगों के लिए सेंट्रल मेंबर बने हैं और शिव नारायण सिंह गंगई माइनॉरिटी के लिए सेंट्रल मेंबर बने हैं।

सीता मिजार, छाया सुनार, गंगा सुनार और लीला नेपाली को दलित महिला कोटे से चुना गया है। मैकूलाल बाल्मीकि, शिव बहादुर सुनार, धर्म नेपाली दर्जी, सूर्या बी.के. और दिनेश सुनार दलित ओपन कैटेगरी से हैं।

सपना राज भंडारी, प्रमिला राय, मन कुमारी गुरुंग, कुशुम देवी थापा मगर, लीला देवी बोखिम लिंबू, डॉ. अमिता प्रधान और छिंदुलहोमू शेरपा को इंडिजिनस महिला कैटेगरी से चुना गया है। तारामन गुरुंग, अष्टकुमार काबे, चांद बहादुर पहराई मगर, नागेंद्र कुमल, शंभूलाल श्रेष्ठ, भीम श्रीश, नरेंद्र केरुंग और दीपन श्रेष्ठ को इंडिजिनस ओपन कैटेगरी से चुना गया है।

उमा सिवाकोटी, बाला अधिकारी, मुना भुसल, इंदिरा कार्की, बिनीता खड़का और समझाना खत्री को खस आर्य महिला कोटे से चुना गया है। विजय स्वर, मथुरा घिमिरे, जगदीश चंद्र उपाध्याय, बिष्णु कुमार कार्की, बिश्वनाथ रिजाल, केशव भेटूवाल और कमल भुसल को खस आर्य ओपन कैटेगरी से चुना गया है।

About Author

Advertisement