सुनसरी में ट्रक एक्सीडेंट में 5 की मौत

accident-1

विराटनगर: माघे संक्रांति की सुबह सुनसरी में एक ट्रक एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए.

पोस्टल हाईवे के नीचे सुनसरी के भोकराहनरसिंह-8, सोनियाही में विराटनगर से राजबिराज जा रहे ट्रक नंबर Ko1 Kha 4541 के पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई.

सुनसारी के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिस के स्पोक्सपर्सन चंद्र खड़का के मुताबिक, ट्रक, जो टाइल्स और मार्बल लोड करके विराटनगर से सप्तरी के राजबिराज जा रहा था, आज सुबह करीब 5:30 बजे सोनियाही में सड़क के एक मोड़ पर पलट गया.

जब ट्रक पलटा, तो पीछे सामान पर बैठे पांच मजदूरों को टाइल्स और मार्बल ने कुचल दिया. उन्होंने बताया कि सामान से कुचले गए सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सुनसरी के बारजू रूरल म्युनिसिपैलिटी वार्ड नंबर 1 के रहने वाले हैं। मरने वालों की पहचान धीरेंद्र गुरुंग (32), बरमदेव गुरुंग (55), टंका गुरुंग (50), निसु गुरुंग (28) और चंद्र गुरुंग (55) के तौर पर हुई है।

ट्रक में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे। इनमें से 4 ड्राइवर के केबिन में और 5 पीछे सामान पर बैठे थे। आगे के केबिन में बैठे 4 लोगों में से 3 को हल्की चोटें आईं। ड्राइवर फरार है। घायलों का इलाज विराटनगर के विराट नर्सिंग होम में चल रहा है। खड़का ने कहा कि पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।

About Author

Advertisement