सिक्किम के फिल्ममेकर राई की चर्चा

FB_IMG_1767697991825

गंगटोक: सिक्किम के फिल्ममेकर त्रिबेनी राई की फिल्म “शेप ऑफ मोमो” इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही है। फिल्म को जाफना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्राइज मिला है। इसे स्वीडन के गोथेनबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिए जाने वाले जाने-माने इंगमार बर्गमैन इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड २०२६ के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
फिल्म का इंटरनेशनल सफर यहीं नहीं रुकता। “शेप ऑफ मोमो” इस महीने के आखिर में फ्रांस में इंटरनेशनल डेस सिनेमास डी’एसी डी वेसोल्स फेस्टिवल में भी दिखाई जाएगी। फिल्म को २२वें थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल और गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया है।
इन लगातार ग्लोबल कामयाबियों पर रिएक्शन देते हुए, डायरेक्टर त्रिबेनी राय ने कहा कि यह पहचान पूरी टीम की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का अनुभव बहुत खास होता है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश फिल्म को सिक्किम और नॉर्थ बंगाल के दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर लाना है। राई ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि वे फिल्म कहां देख सकते हैं।
‘शेप ऑफ मोमो’ की सफलता न केवल फिल्म की खास पहचान और सिनेमाई विजन को दिखाती है, बल्कि इसे सिक्किम और उत्तर बंगाल के उभरते सिनेमा के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

About Author

Advertisement