ट्रंप ने यूक्रेन द्वारा पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की रिपोर्ट को नकारा

IMG-20260105-WA0073

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने पिछले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले नहीं किए थे। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन से हमले किए थे, जिन्हें रूस की रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया। यह हमलावर ड्रोन उत्तर पश्चिमी नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के सरकारी आवास पर हमलावर थे, और लावरोव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कीव पर आरोप लगाया था।
ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने निवास से दो सप्ताह बिताने के बाद रविवार को वॉशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई हमला हुआ था।” उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों का निष्कर्ष था कि यूक्रेन ने पुतिन के किसी भी सरकारी आवास पर ड्रोन हमले नहीं किए थे। ट्रंप ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात हुई थी, और पुतिन ने इस हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया था।
इससे पहले ट्रंप ने रूस के दावों को सही माना था और चिंता भी व्यक्त की थी, लेकिन फिर उन्होंने बुधवार को रूस के आरोपों का विरोध किया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के संपादकीय का लिंक साझा किया, जिसमें रूस के दावे को गलत ठहराया गया था। संपादकीय में पुतिन पर “झूठ और नफरत” फैलाने का आरोप लगाया गया था, और कहा गया था कि यह दावा ऐसे समय में किया गया जब ट्रंप शांति समझौते की संभावना को लेकर सकारात्मक बातें कह रहे थे।
यूरोपीय अधिकारी भी रूस के दावे को संदिग्ध मानते हुए इसे शांति प्रक्रिया को कमजोर करने की रूस की चाल मान रहे हैं।
ट्रंप ने अपने पहले बयान में रूस के आरोपों का समर्थन किया था, लेकिन अब वे इसे अस्वीकार कर रहे हैं और इसे एक रणनीतिक प्रयास के रूप में देख रहे हैं ताकि युद्ध को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों के बीच समझौता न हो पाए।

About Author

Advertisement