शाहरुख खान की ‘जवान’ से आगे निकली ‘धुरंधर’, बॉक्स ऑफिस पर अब भी जलवा

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 60?

नई दिल्ली: अपने रिलीज के दिन पांच दिसंबर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही निर्माता-निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की सबसे अधिक हिट फिल्म जवान की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। अब ‘धुरंधर’ हिंदी की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। इससे आगे सिर्फ आमिर खान की दंगल ही है।
फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाले फिल्म समीक्षकों के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने बृहस्पतिवार की राततक दुनिया भर में कुल ११७५ करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि शाहरुख की जवान ने ११६० करोड़ की कमाई की थी। ‘धुरंधर’ के जवान से आगे निकलने की संभावना पहले ही जातायी जा रही थी क्योंकि यह फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।
चौथे सप्ताह में भी रिकॉर्ड कलेक्शन:
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने आज ए्क्स पर एक पोस्ट कर बताया कि ‘धुरंधर’ ने चौथे सप्ताह में कुल ११५.७० करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म ने पहले सप्ताह में २१८ करोड़, दूसरे सप्ताह में २६१.५० करोड़ और तीसरे सप्ताह में १८९.३० करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से सिर्फ ‘धुरंधर’ ने भारत में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुल ७८४.५० करोड़ कमा लिये हैं। फिल्म अब भी संतोषजनक कमाई कर रही है। इसने बृहस्पतिवार को कुल १७.६० करोड़ की कमाई की जो अविश्वसीय जान पड़ता है। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई हिंदी फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते के आखिरी दिन भी १५ करोड़ से अधिक की कमाई कर ले।
केवल हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म:
‘धुरंधर’ केवल हिंदी में ही रिलीज हुई थी। अन्य किसी भाषा में डब नहीं हुई थी। इस तरह से इस फिल्म ने यह भी रिकॉर्ड बनाया है कि उसने केवल हिंदी में ही १००० करोड़ से अधिक की कमाई की है। किसी और फिल्म ने यह कारनामा नहीं किया है।
उत्तर अमेरिका में भी ‘धुरंधर’ का जलवा:
‘धुरंधर’ ने उत्तर अमेरिका में अच्छा प्रदर्शन किया है जहां उसने अभी तक १७.५० मीलियन डॉलर की कमाई की है। इसके पहले भारतीय फिल्मों में बाहुबली २ और कल्की २९९८ एडी ने इससे अधिक कमाई की थी। तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की पठान थी जिसे अब ‘धुरंधर’ ने पीछे छोड़ दिया है। अगर खाड़ी के छह देशों में ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तो निश्चित रूप से उसकी कमाई और होती। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि खाड़ी देशों में प्रतिबंध लगने से ‘धुरंधर’ करीब १०० से १५० करोड़ रुपये की कमाई करने से वंचित रह गयी।

About Author

Advertisement