सिलगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि खपरेल में आयोजित प्रतिष्ठित रोटरी क्लब ऑफ सिलिगुड़ी ‘उमीद’ (आर.आई. डिस्ट्रिक्ट ३२४० , जोन – सेभेन, क्लब आईडी: २२६४३०) द्वारा आयोजित जीवंत वंडरलैंड कार्निवल २.० का हिस्सा बनकर वे अत्यंत प्रसन्न हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, २५ से ३१ दिसम्बर २०२५ तक आयोजित यह भव्य उत्सव पुनः महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी अद्भुत प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करता है। रोटरी इंटरनेशनल का कालातीत मूलमंत्र “सर्भिस एवोभ सेल्फ” ऐसे ही प्रयासों के माध्यम से साकार होता है।”
सांसद ने समर्पित रोटरी सदस्यों, प्रायोजकों, कलाकारों और सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए यह आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह कार्निवल और भी बड़ा एवं उज्ज्वल बनता जाएगा।








