कोलकाता: मकर संक्रांति पर विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। सीएम ममता बनर्जी स्वयं गंगासागर जाकर मेले की तैयारियों का जायजा लेती हैं। इस बार भी सीएम जनवरी के पहले सप्ताह में गंगासागर जायेंगी। इससे पहले मेले से जुड़े सभी विभागों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस गंगासागर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मेले के कार्यालय में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, डीजी फायर रनवीर कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गंगासागर में दमकल की ऐसी होगी व्यवस्था:
स्थायी दमकल केंद्र के साथ ही काकद्वीप, नामखाना, कचुबेड़िया एवं सागर में भारी संख्या में अस्थायी दमकल केंद्र होंगे। बाबूघाट से लेकर गंगासागर तक पूरे मेला अवधि के दौरान सीनियर दमकल के अधिकारी समग्र स्थिति पर नजर बनाये रखेंगे।
* पिछले साल की तुलना में और चार अस्थायी दमकल केंद्र जोड़े जा रहे हैं। कुल संख्या १८ होगी।
* वाटर मिंट तकनीक और पंपों से लैस ७५वाहन मेला मैदान, पारगमन क्षेत्रों और बफर जोन की सुरक्षा के लिए २४ घंटे गश्त करेंगे।
* आपातकालीन सहायता के लिए रुद्रनगर (गंगासागर) अग्निशमन केंद्र में ४ वाहन उपलब्ध रहेंगे। यहां अत्याधुनिक उपकरण, जिनमें बीए सेट भी शामिल हैं।
* तीर्थयात्रियों के लिए बनाए जाने वाले तंबू अग्निरोधी बनाये जाएंगे। सार्वजनिक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग /जिला परिषद और दमकल विभाग की एक टीम द्वारा समय-समय पर प्रति सप्ताह इनका निरीक्षण किया जा रहा है।
* अमतल्ला से काकद्वीप तक सभी बफर जोन में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
* पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बफर जोन में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी
।










