दार्जिलिंग: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने सुशासन दिवस एवं क्रिसमस के पावन अवसर पर दार्जिलिंग, तराई और डुवर्स के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र और यहाँ के लोगों के लिए भारतीय जनता पार्टी पारदर्शी शासन और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस शुभ अवसर पर दार्जिलिंग, कुरसेओंग और मिरिक पहाड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ५०० से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने विश्वास को पुनः व्यक्त किया है।
उन्होंने पार्टी के मूल दर्शन ‘अंत्योदय’ अर्थात समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के उत्थान और अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने के अभियान को पुनः स्पष्ट किया।
सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि सशक्त और विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य से एकजुट एक बड़ा परिवार है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परिकल्पित “विकसित भारत” की दृष्टि पर विश्वास जताने के लिए जनता के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुवर्स के लोगों के अधिकार और न्याय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अवश्य सुनिश्चित किए जाएँगे।
इस कार्यक्रम में भाजपा दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष संजीव लामा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ जिला नेताओं की उपस्थिति भी रही।










