१३४ आकाश छात्रों का आईएनएमओ २०२६ में चयन

IMG-20251222-WA0000

कोलकाता: मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट के १३४ छात्रों ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आईएनएमओ) २०२६ के लिए क्वालिफाई कर राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
इस उपलब्धि में आकाश पश्चिम बंगाल के क्लासरूम छात्र करण शौर्य बरनवाल, सोहम घोष और श्रमना बाग भी शामिल हैं। आईएनएमओ का आयोजन होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई), टीआईएफआर द्वारा किया जाता है और यह इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आईएमओ) के लिए चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण है।
छात्रों की सफलता आकाश के मजबूत शैक्षणिक ढांचे, अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन और सुव्यवस्थित प्रशिक्षण प्रणाली को दर्शाती है। आकाश इंस्टीट्यूट देशभर में ओलंपियाड, जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement