तुलिका अंकन विद्यालय की ३७वीं वार्षिक प्रदर्शनी

FB_IMG_1766210232476

कोलकाता: तुलिका अंकन विद्यालय की ३७वीं वार्षिक प्रदर्शनी–२०२५ का आयोजन रामकृष्ण मिशन, गोलपार्क में १७ दिसंबर से १९ दिसंबर तक किया गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न कलाकारों एवं समाजसेवियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कलाकार माइकल बोस, कलाकार मानवेंद्र सरकार, कलाकार प्रबल बराल, कलाकार स्वपन सरकार, संगीत निर्देशक पंडित मालदार घोष, अभिनेत्री मल्लिका घोष, समाजसेवी पार्थसारथी नाथ, प्रगति नेता शैबल चटर्जी, एशियन जागरण के नेता उज्ज्वल घोष, समाजसेवी पियुष चटर्जी तथा पत्रकार तुषार पटवारी उपस्थित थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement