कार्लोस अल्काराज़ ने कोच फेरेरो के साथ अपनी साझेदारी समाप्त ककी

IMG-20251218-WA0051

नई दिल्ली: विश्व नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने अपने लंबे समय से कोच रहे जुआन कार्लोस फेरेरो के साथ ७ वर्षों की सफल साझेदारी को समाप्त करने का फैसला किया है। फेरेरो के मार्गदर्शन में ही अल्कराज ने विश्व टेनिस के शिखर तक का सफर तय किया।
स्पेन के स्टार खिलाड़ी अल्कराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी दी। वहीं, फेरेरो ने भी अपने शिष्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस साझेदारी को जारी रखना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया।
फेरेरो ने अल्कराज को १५ वर्ष की उम्र से कोचिंग देना शुरू किया था। इस दौरान अल्कराज ने कुल ६ ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए, जिनमें २–२ फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने २४ एटीपी टूर खिताब भी जीते हैं, जिनमें 8 मास्टर्स १००० ट्रॉफियां शामिल हैं।
२२ वर्षीय अल्कराज ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“सात वर्षों से अधिक समय साथ बिताने के बाद जुआन और मैंने कोच और खिलाड़ी के रूप में अपनी यात्रा को यहीं समाप्त करने का निर्णय लिया है। मेरे बचपन के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आपका धन्यवाद। जब हमने यह सफर शुरू किया था, तब मैं एक साधारण बच्चा था। आपने कोर्ट के भीतर और बाहर हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैंने इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया।”
फेरेरो के प्रशिक्षण में ही अल्कराज ने वर्ष २०२२ में १९ साल की उम्र में यूएस ओपन जीतकर एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था। इसके साथ ही वह इतिहास के सबसे युवा विश्व नंबर एक खिलाड़ी बने थे।
इस अवसर पर फेरेरो ने कहा, “आज का दिन बेहद कठिन है। ऐसे मौकों पर सही शब्द ढूंढना आसान नहीं होता। अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता, खासकर तब जब इतने अनुभव और यादें साझा की गई हों। हमने कड़ी मेहनत की, साथ आगे बढ़े और कई अविस्मरणीय पलों का आनंद लिया।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement