जुबिन गर्ग हत्याकांडः अगली सुनवाई २२ दिसंबर को, सातों आरोपियों की पेशी पर नजर

Screenshot_20251216_224348_Google

गुवाहाटी: जुबिन गर्ग हत्या मामले की अगली सुनवाई आगामी २२ दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस सुनवाई को लेकर यह चर्चा तेज है कि क्या मामले के सभी सातों आरोपी शारीरिक रूप से अदालत में उपस्थित होंगे या नहीं।
अदालत ने श्यामकानु और सिद्धार्थ सहित सभी सात आरोपियों के लिए अधिवक्ता नियुक्त कर दिए हैं। जुबिन गर्ग हत्याकांड में बचाव पक्ष की ओर से पैरवी के लिए अदालत ने अधिवक्ता ध्रुवज्योति दास को नियुक्त किया है।
मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान मामले से जुड़े विभिन्न प्रक्रियात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि भी तय की।
सरकारी अधिवक्ता प्रदीप कुमार कौर ने आज की सुनवाई तथा आगामी सुनवाई से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने अदालत को मामले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement