मेघालय: साउथ वेस्ट गारो हिल्स में कर्फ्यू

IMG-20251211-WA0024

शिलांग: साउथ वेस्ट गारो हिल्स के डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बांग्लादेश से लगे जिले के बॉर्डर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बॉर्डर पार से बिना इजाज़त आने-जाने और सुरक्षा को खतरा होने की चिंता है।
रात ८:०० बजे से सुबह ६:०० बजे तक लागू रहने वाले इस कर्फ्यू में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास लोगों की आवाजाही, बिना इजाज़त जुलूस या जमावड़े, और ज़ीरो लाइन से २०० मीटर के दायरे में हथियार या हथियार के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकने वाले औजार ले जाने पर रोक है।
बीएनएसएस के सेक्शन १६३ के तहत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा जारी इस आदेश का मकसद मिलिटेंट ग्रुप्स द्वारा स्मगलिंग और घुसपैठ जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकना और जिले, राज्य और देश में शांति बनाए रखना है।
कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बांग्लादेश में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन और सुरक्षा पर पड़ने वाले संभावित असर को इस फैसले की वजह बताया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement