ब्रिसबेन: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड घुटने की चोट के कारण जारी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए वुड को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रिहैब और रिकवरी के लिए स्वदेश लौटने का निर्देश दिया है।
करीब नौ महीने घुटने की सर्जरी के कारण क्रिकेट से दूर रहे वुड की यह कमबैक सीरीज थी। लेकिन पहले टेस्ट में ही उन्हें बाएं हेमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके कारण वे सिर्फ ८ ओवर ही गेंदबाज़ी कर सके। बाद में स्कैन रिपोर्ट में अधिक नुकसान सामने आया। उन्होंने दर्द के बीच दोबारा गेंदबाज़ी करने की कोशिश भी की, लेकिन ११ ओवर में ४४ रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए।
पहले टेस्ट के बाद लगातार बढ़ते दर्द के कारण ३६ वर्षीय वुड को विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाया गया। स्थिति में सुधार न होने पर ECB ने उन्हें आगामी टेस्ट मैचों से बाहर करते हुए स्वदेश भेजने का फैसला लिया है।
उनकी जगह इंग्लैंड ने तेज़ गेंदबाज़ मैथ्यू फिशर को टीम में शामिल किया है, जो अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाँच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड २–० से पीछे है।











