बिर्तामोड़: गौतम बुद्ध की जन्म जयंती के अवसर पर थाईलैंड में लुम्बिनी–नेपाल मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। विश्व शान्ति के अग्रदूत गौतम बुद्ध के पवित्र जन्मभूमि लुम्बिनी का प्रचार प्रसार करने के लक्ष्य को लेकर आगामी बुद्ध जयंती के अबसर में यह कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। ये जानकारी नेपाली दूतावास ने दी है। इस प्रतियोगिता में १० किलोमीटर तथा पाँच किलोमीटर दौड को समावेश किया जाएगा।
नेपाली राजदूतावास ने थाईलैंड में संबंधित संघ संस्थाओं की सहभागिता में रविवार को एक विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस संवाद में नेपाल एयरलाइंस, गैर–आवासीय नेपाली संघ–थाईलैंड राष्ट्रीय समन्वय परिषद्, पिपुल ऑफ नेपाली ओरिजिन एशोसिएशन, थाई–नेपाल संघ, थाई–नेपाल फ्रेन्डशिप एसोसिएशन, संयुक्त राष्ट्र संघीय निकाय में कार्यरत नेपाली, और विभिन्न पेशा संचालन कर रहे नेपाली उद्यमी सहित मैराथन संचालन करने के लिए कुछ थाई नागरिकों की भी सहभागिता थी।
कार्यक्रम के लिए थाईलैंड के लिए नेपाली राजदूत धनबहादुर वली के संरक्षण में, उपनियोग प्रमुख मोतिबहादुर श्रीश के संयोजकत्व में थाईलैंड में स्थापित नेपाल से संबन्धित सभी संघ–संस्थाओं के प्रतिनिधि समावेश हो सकें इसके लिए एक आयोजक समिति गठन किया गया है।
नेपाली दूतावास ने जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम से गौतम बुद्ध के जन्मस्थल नेपाल के लुम्बिनी, नेपाली पर्यटन, नेपाली परिकार तथा नेपाल के साँस्कृतिक और निर्यात योग्य वस्तुओं का प्रचार प्रसार कर प्रभावकारी रुप में नेपाल की पहचान स्थापित करना है।











