अंबेडकर की ६९वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने संसद परिसर में दी श्रद्धांजलि

sanmarg_2025-12-06_qyb957od_06121-pti12062025000018b

नई दिल्ली: शुक्रवार को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की ६९वीं पुण्यतिथि—महापरिनिर्वाण दिवस पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू भी इस मौके पर मौजूद थे।
पुष्पांजलि के बाद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सामाजिक न्याय और समता के अंबेडकर के विचार आज भी देश को दिशा देते हैं।
पिछले एक दशक में केंद्र सरकार ने अंबेडकर से जुड़े पाँच प्रमुख स्थलों—नागपुर की दीक्षाभूमि, मुंबई की चैत्यभूमि, दिल्ली और लंदन स्थित निवासों तथा दिल्ली के महापरिनिर्वाण स्थल—को स्मारक के रूप में विकसित करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समता, बंधुता और न्याय के अंबेडकर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए सरकार वंचित और कमजोर वर्गों तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement