ढाका: बांग्लादेश में डेंगू संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, पिछले २४ घंटे में देशभर के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के २०० नए मरीजों को भर्ती किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं हुई है।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में भर्ती किए गए २०० मरीजों में से
१४ बरिसाल डिवीजन (नगरपालिका क्षेत्र से बाहर),
९२ चटगाँव डिवीजन (नगरपालिका क्षेत्र से बाहर),
१४ ढाका डिवीजन (नगरपालिका क्षेत्र से बाहर),
७२ ढाका उत्तर सिटी (डीएनसीसी),
६ ढाका दक्षिण सिटी (डीएससीसी),
२ खुलना डिवीजन (नगरपालिका क्षेत्र से बाहर) के हैं।
डीजीएचएस के अनुसार, इस वर्ष अब तक ३९४ लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है।
२०२५ में अब तक कुल ९६,८२७ लोग संक्रमित पाए गए हैं—जिनमें ६३% पुरुष और ३७% महिलाएँ हैं।
पिछले वर्ष २०२४ में १,०१,२१४ संक्रमण और ५७५ मौतें दर्ज हुई थीं।











