मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ आगे की कार्रवाई, मुख्य आरोपी पानीटंकी से गिरफ्तार

arrest-11

पानीटंकी: मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता सुरजीत साहा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब एक और बड़ी कार्रवाई की है। जांच को आगे बढ़ाते हुए खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात ड्रग डीलर धनेश्वर सिंह उर्फ़ मदन को पानीटंकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
दो दिन पहले पानीटंकी फ्लाइओवर के पास मादक पदार्थों की अदला–बदली के दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सुरजीत साहा को रंगेहाथ पकड़ा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद १०२ ग्राम मार्फ़ीन भी बरामद हुई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धनेश्वर सिंह लंबे समय से फरार था और भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों का नेटवर्क संचालित कर रहा था। उसका सुरजीत साहा से भी संपर्क होने की बात सामने आ रही है।
खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की कार्रवाई तेज़ी से जारी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement