भारत–कनाडा के बीच सीईपीए वार्ता फिर शुरू, गोयल–सिद्धू की बैठक में तय हुई रूपरेखा

INDIA-CANADA-1200x827

नई दिल्ली: भारत और कनाडा ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) को फिर से शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू ने बुधवार को वार्ता की रूपरेखा, उद्देश्यों और तौर-तरीकों पर गहन चर्चा की।
दोनों देशों का लक्ष्य है कि २०३० तक द्विपक्षीय व्यापार को ५० अरब डॉलर तक पहुँचाया जाए।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि कनाडा के साथ व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बैठक ‘‘सार्थक’’ रही। उन्होंने बताया कि सीईपीए शुरू करने से पहले आवश्यक दृष्टिकोण, ढाँचा और प्रक्रियाओं पर विस्तृत बातचीत हुई। साथ ही उन्होंने अगले वर्ष कनाडा में एक उच्च-स्तरीय व्यापार एवं निवेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर सहमति जताई।
निज्जर मामला और बिगड़े रिश्ते:
२०२३ में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था। इसी कारण कनाडा ने सीईपीए वार्ता को रोक दिया था।
व्यापार के आँकड़े:
दोनों देशों के बीच अब तक सीईपीए पर छह से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है।
भारत का कनाडा को निर्यात २०२४-२५ में ९.८% बढ़कर ४.२२ अरब डॉलर पहुंचा, जबकि आयात २.३३% घटकर ४.४४ अरब डॉलर रहा।
वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार २०२३ में १८.३८ अरब डॉलर रहा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement