कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उन ३९ लोगों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की, जिनकी मौत उन्होंने “विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से उत्पन्न भय” के कारण हुई बताई। इन मामलों में कुछ आत्महत्याएं भी शामिल होने का दावा किया गया है।
बनर्जी ने कहा कि इनमें से चार बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) भी शामिल हैं। इन सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
बीमार पड़े १३ लोगों को भी सहायता:
मुख्यमंत्री के अनुसार एसआईआर के दौरान “अत्यधिक तनाव और दबाव” के कारण १३ लोग बीमार पड़े, जिनमें तीन बीएलओ शामिल हैं। इनके परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
उन्होंने सरकारी आकलन का हवाला देते हुए कहा कि ४ नवंबर से एसआईआर शुरू होने के बाद एक वर्ग में व्यापक भय फैल गया है, जिससे कई लोगों की मृत्यु हुई।
चार बीएलओ की मौत का दावा:
ममता बनर्जी ने कहा कि गणना व सत्यापन से जुड़े काम के दौरान दबाव, अत्यधिक कार्यभार और मानसिक तनाव के कारण अब तक चार बीएलओ की मौत हुई है।
सरकार दो बीएलओ के परिवारों को पहले ही दो-दो लाख रुपये दे चुकी है, जबकि शेष परिवारों को जल्द सहायता प्रदान की जाएगी।










