भारत, सिंगापुर और थाई नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘सिटमैक्स-२५’ शुरू

16_09_2019-indian_navy_19584535_23473381

समुद्री सुरक्षा और सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर

श्री विजयपुरम: भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं का त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘सिटमैक्स-२५’ २४–२९ नवम्बर तक चल रहा है। उद्घाटन समारोह २३–२५ नवम्बर को सिंगापुर के चांगी नेवल बेस में आयोजित किया गया, जिसमें क्रॉस-डेक विज़िट, मैत्रीपूर्ण खेल और पेशेवर आदान-प्रदान शामिल थे। इसका उद्देश्य प्रतिभागी नौसेनाओं के बीच समझ, टीमवर्क और सद्भाव बढ़ाना है।
अभ्यास का समुद्री चरण २६–२९ नवम्बर के बीच अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास संपन्न होगा, जिसमें तीनों देशों के युद्धपोत और विमान जटिल समुद्री संचालन और सामरिक अभ्यास करेंगे। यह क्षेत्रीय सुरक्षा, समुद्री सहयोग और हिंद-प्रशांत में शांति बनाए रखने के साझा संकल्प को रेखांकित करता है।
‘सिटमैक्स-२५’ का समापन समारोह २९ नवम्बर को फुकेत स्थित आरएसएस डौंटलेस पर आयोजित होगा। इस अवसर पर भारतीय, सिंगापुर और थाई नौसेनाओं के बीच सुदृढ़ समुद्री साझेदारी और पारस्परिक सीखने का उत्सव मनाया जाएगा। अभ्यास ने त्रिपक्षीय नौसेनाओं के बीच बढ़ती सामंजस्यता और मजबूत संबंधों को उजागर किया है और यह मुक्त, खुला और समावेशी हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement