नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुचाल की रविवार (२३ नवंबर) को होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेटर की मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि परिवार में अचानक आई मेडिकल इमरजेंसी के कारण विवाह समारोह को टालने का निर्णय लिया गया है।
मिश्रा के अनुसार, आज सुबह मंधाना के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पिता के स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण मंधाना ने शादी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
स्मृति मंधाना और पलाश मुचाल की शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। मिश्रा ने बताया कि मंधाना के पिता की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नज़र रख रहे हैं, और उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद ही नई तारीख तय की जाएगी।
इसी कारण शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।










