जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित जी२० लीडर्स समिट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानसे के साथ मुलाकात की और टेक्नोलॉजी व इनोवेशन में नई त्रिपक्षीय एसीआईटीआई साझेदारी की घोषणा की।
एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री एंथनी अल्बानसे और कनाडा के प्रधानमन्त्री मार्क कार्नी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। आज ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसीआईटीआई) साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”
मोदी के अनुसार यह पहल उभरती टेक्नोलॉजी में सहयोग को गहरा करेगी, सप्लाई चेन के विविधता, क्लीन एनर्जी तथा एआई के बड़े पैमाने पर उपयोग को बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा, “हम आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।”
इससे पहले प्रधानमन्त्री मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की।
जी२० के शुरुआती सत्र में बोलते हुए मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट पैरामीटर्स पर पुनर्विचार करने तथा ड्रग–टेरर नेक्सस से लड़ने के लिए जी२० पहल और ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव रखा।









