नई दिल्ली: दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हर्ष दुबे २६ नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी२० ट्रॉफी में विदर्भ की १७ सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे।
पिछले सीजन के कप्तान और भारत के टी२० इंटरनेशनल विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। जितेश राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान भारत ए टीम के कप्तान थे।
दोहा में हाल ही में अपना पहला टी२० अर्धशतक बनाने वाले हर्ष दुबे ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुँचाया और उस मैच में ४ विकेट भी लिए। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में ६९ विकेट लेकर दुबे ने विदर्भ को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पिछले सीजन में विदर्भ को क्वार्टरफाइनल में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम में विकेटकीपर शिवम देशमुख भी होंगे, जबकि यश ठाकुर उपकप्तान होंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टीम में जगह दी गई है। ग्रुप ए में विदर्भ का पहला मैच 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ है।
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में केरल की कप्तानी करेंगे। सैमसन के नेतृत्व में केरल २६ नवंबर को ओडिशा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।










